भत्रोंजखान /अल्मोड़ा :::- सीएम पुष्कर सिंह धामी की उत्तराखंड को उच्चकोटी का स्टार्टअप डेस्टिनेशन बनाने के लिए उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग ने भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान ,अहमदाबाद से टाई अप कर तीन चरणों में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित कर 90 मेंटर प्रशिक्षित किए है ताकि उत्तराखंड भारतीय उद्यमिता के मानचित्र में अपनी अलग पहचान बना सके।
इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्राचार्य प्रो.सीमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में डॉ.केतकी तारा कुमैय्याँ नोडल अधिकारी , स्टार्टअप प्रकोष्ठ ने राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान अल्मोड़ा की ओर से उद्यमिता ,स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहन देने के लिए ईडीआईआई, अहमदाबाद में सक्रिय एवं उत्कृष्ट प्रतिभाग व योगदान दिया ।
उच्च गेट स्कोर के आधार पर चुनी गई डॉ केतकी तारा कुमैय्यां ने इस 6 दिवसीय फैकल्टी मेंटर डेवलपमेंट प्रोग्राम में शिरकत की उत्तराखंड राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को साकार रूप भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान , अहमदाबाद दे रहा है जिसमे आगामी वर्षों में चरणबद्ध तरीके से नीति आयोग के सूचकांकों में उच्च स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है तथा युवाओं को स्वरोजगार व स्वावलंबन को ओर प्रोत्साहित कर देवभूमि को रणनीतिक तरीके से एक स्टार्टअप फ्रेंडली डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करना प्राथमिकता है जिसमे बूटकैंप, स्टार्टअप आइडिया ,वैल्यू एडिशन,को-क्रिएशन, मार्केट रिसर्च, बिजनेस संप्रेषण कौशल,फाइनेंस कौशल में प्रशिक्षण देकर दुर्गम क्षेत्र के छात्र/छात्राओं को प्रशिक्षित किया जा सकेगा ताकि वे क्षेत्रीय विकास के साथ साथ आत्मनिर्भर उत्तराखंड के निर्माण में अपना योगदान दे सके ।
इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रो.सीमा श्रीवास्तव ने हर्ष व्यक्त करते हुए महाविद्यालय की उत्तरोत्तर उन्नति की
कामना की तथा समस्त प्राध्यापकों एवम कार्मिकों ने इस संकल्प के प्रति प्रतिबद्धता जताई है।
इस दौरान डॉ. सुनील शुक्ला,कार्यक्रम समन्वयक डॉ.अमित, संयोजक डॉ. निमिषा , डीयूवाई निदेशक डॉ.सुमित कुमार रहें ।