भतरौजखान/रानीखेत :::- राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को नए भवन निर्माण का भूमि पूजन विधायक डॉ.प्रमोद नैनवाल द्वारा किया गया।
बता दें की महाविद्यालय भवन की लागत 546.39 लाख है। शीघ्र ही महाविद्यालय भतरौजखान का अपना भवन बनकर तैयार होगा जिसे समस्त क्षेत्र मे उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षा का लाभ मिलेगा।
इस दौरान डॉ. प्रमोद नैनवाल ने कहा की युवा यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत का जनमानस की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।


इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. अभय कुमार सक्सेना , ग्राम प्रधान लौकोट नन्दन नेगी , ग्राम प्रधान दन्पौ रमेश वर्मा , ग्राम प्रधान सूणी रणजीत, व्यापार मंडल अध्यक्ष भतरौजखान प्रदीप पन्त , भगवत नेगी , समाजिक कार्यकर्ता हरीश नैनवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. केतकी तारा कुमैय्या द्वारा किया गया।

