बागेश्वर :::- जिले में दोस्त एजुकेशन द्वारा परवरिश कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिस कड़ी में गरुड़ ब्लॉक के दंगोली और कंधार सेक्टर में सेक्टर मीटिंग के माध्यम से सभी आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम परवरिश के संबंध में सभी आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिसमें परवरिश की कॉल के माध्यम से अभिभावकों को बच्चों के मानसिक विकास के महत्व और सही परवरिश के दिशा निर्देश जाएंगे कि कैसे वह बच्चे के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। कार्यशाला के दौरान यह भी बताया गया कि बच्चे के जीवन के शुरू के छह वर्ष उसके मानसिक विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्यों होते हैं। कार्यशालाओं में दोनों सेक्टरों की 100 आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान दोस्त एजुकेशन की ओर से राहुल जोशी ने सभी आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं का उन्मुखीकरण किया। वहीं अभिभावकों की सहायता के लिए दोस्त एजुकेशन ने बागेश्वर जिले के लिए टोल फ्री नंबर की जानकारी दी। जिसमें बागेश्वर जिले के लिए टॉल फ्री नंबर 01140846503 की जानकारी दी गई। बागेश्वर जिले के गरुड़ ब्लॉक के लिए कोड 1, बागेश्वर ब्लॉक के लिए कोड 3 और कपकोट के लिए कोड 2 की भी जानकारी दी।
इसमें बच्चों के अभिभावकों को कार्यक्रम से जोड़ने की विधि के बारे में भी जानकारी दी गई। जिसमें सर्वप्रथम 01140846503 टॉल फ्री नंबर पर मिस कॉल दी जाती है उसके बाद इस नंबर से लाभार्थियों/ अभिभावक को फोन कॉल आता है। जिसमें उन्हें तीन सवालों के जवाब देने होते हैं, जिसमें पहला प्रश्न बच्चे की उम्र से जुड़ा होता है, दूसरा प्रश्न कॉल सुनने के समय से जुड़ा होता है और तीसरा प्रश्न ब्लॉक कोड से जुड़ा होता है इन तीनों के ही जवाब देने पर लाभार्थी या बच्चों के अभिभावक कार्यक्रम से जुड़ जाते हैं और परवरिश कार्यक्रम का लाभ उठा सकते हैं।
बागेश्वर के गरुड़ ब्लॉक में आयोजित इन कार्यशालाओं में सीडीपीओ गरूड़ श्रीमती आशा भट्ट, ब्लॉक कॉर्डिनेटर साजिया जी, सुपरवाइजर जयंती बिष्ट, सुपरवाइजर आशा जोशी, सुपरवाइजर प्रभावती राणा, सुपरवाइजर सुनीता पोखरियाल, दोस्त एजुकेशन की ओर से राहुल जोशी और 100 आंगनबाड़ी शिक्षिकाएं उपस्थित रही।
Almora
Bageshwar
Education
Health
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
बागेश्वर: दोस्त एजुकेशन द्वारा परवरिश कार्यक्रम को लेकर आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं के मध्य कार्यशालाओं का आयोजन
