अल्मोड़ा :::- काफलीखान से सुवाखान तक ग्रामीणों ने शनिवार को एक जुलुस निकाल कर सरकार को चेताते हुए कहा कि 20 मई 2024 को उपजिलाधिकारी भनोली को ज्ञापन देने पर प्रसाशन ने कहा था कि जल्द ही आपकी वार्ता आबकारी अधिकारी से करवाई जायेगी लेकिन अभी तक कोई भी वार्ता नहीं हो पाई। जिससे ग्रामवासियों में शराब कि दुकान नही हटाये जाने को लेकर काफी रोष व्याप्त है।
वही ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि आबकारी विभाग के अधिकारियों ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था. लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया।
इस दौरान जुलूस के माध्यम से ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रसाशन द्वारा जल्द शराब की दुकाने नहीं हटाई गई तो समस्त महिलाएं और बच्चे सभी लोग शराब की दुकान हटने तक अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेंगे। कहा कि शराब ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की दुकानों से वहां का माहौल खराब हो रहा है जिससे युवा व बच्चों को नशे के दलदल में डालने की कोशिश की ज रही है। बच्चों ने नारा लगाकर शराब नहीं अच्छी शिक्षा देने की मांग की है।
इस दौरान जुलुस में नवीन लाल, चन्दन लाल, गोविन्दी देवी, कलावती देवी, चम्पा देवी, भारती,अमन कुमार, गुड्डी देवी, तारा देवी, राजन्ती देवी, भगवती देवी, तरुली देवी, प्रेमा, विमला, तुलसी देवी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।