अल्मोड़ा/ बाराकूना :::- राजकीय इंटर कॉलेज बाराकूना में मंगलवार को पर्यटन एवं आथित्य विषय के अंतर्गत व्यावसायिक शिक्षा कौशल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यटन, संस्कृति, हस्तकला, उद्यमिता एवं व्यावसायिक कौशल से जुड़े ज्ञान व रचनात्मकता को विकसित करना था।

कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विविध श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण दिए। विद्यार्थियों द्वारा पर्यटन एवं सांस्कृतिक विरासत से जुड़े शैक्षिक व तकनीकी मॉडल प्रस्तुत किए गए। छात्राओं ने पारंपरिक और आधुनिक व्यंजनों का निर्माण कर उनकी पोषण मात्रा एवं विधि का विवरण साझा किया। उत्तराखंड की सांस्कृतिक संपदा जैसे पारंपरिक आभूषण, हस्तशिल्प, लकड़ी कला और वस्त्र का आकर्षक प्रदर्शन भी किया गया। क्षेत्रीय पारंपरिक परिधान एवं आभूषणों के महत्व को भी प्रभावी ढंग से समझाया गया।




वरिष्ठ अध्यापकों द्वारा सभी मॉडलों, व्यंजनों एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनों का निरीक्षण कर गुणवत्ता, उपयोगिता व सृजनात्मकता के आधार पर तीन समूहों का चयन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर चंदन ,द्वितीय स्थान अमित व तृतीय स्थान पर निशा बिष्ट रही।
कार्यक्रम का संचालन  बलवंत सिंह नेगी द्वारा किया गया। 

इस दौरान पर्यटन विभाग के प्रभारी विपिन भट्ट, प्रधानाचार्य  चंदन सिंह बिष्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

One thought on “अल्मोड़ा : राजकीय इंटर कॉलेज बाराकूना में पर्यटन एवं आतिथ्य कौशल प्रतियोगिता का आयोजन”
  1. आपके द्वारा स्कूल कॉलेज की न्यूज़ हम तक अवगत कराने के लिए आपको तहे दिल से शुक्रिया. उत्तराखंड में पर्यटन के बढ़ते अवसर को ध्यान में रखते हुए हर स्कूल में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है और कक्षा 9 से 12 तक अभी यह पढ़ाया जाता है, क्योंकि उत्तराखंड एक पहाड़ी क्षेत्र है और यहां पर धार्मिक क्षेत्र होने के कारण मंदिर पर्यटन स्थल और आश्रम इत्यादि बहुत है इसलिए यहां पर लगातार पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है उत्तराखंड में इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है और स्कूल कॉलेज में इसको मुख्य विषय के रूप में पढ़ाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक बच्चों को रोजगार मिल सके और वह अपनी आजीविका का चल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed