अल्मोड़ा :::- उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय परिसर, मल्ला जोशी खोला, निकट एसएसपी कार्यालय में क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष हरि हर पटनायक द्वारा रिबन काटकर किया गया ।
इससे पूर्व अध्यक्ष हरि हर पटनायक के यहाँ पहुचने पर क्षेत्रीय प्रबन्धक कृष्ण कुमार एवं बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया ।
तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । हरि हर पटनायक एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक कृष्ण कुमार द्वारा ईश वंदना एवं विहान सांस्कृतिक संगठन के कलाकारों द्वारा निर्मला बिष्ट द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबन्धक कृष्ण कुमार द्वारा अध्यक्ष हरि हर पटनायक द्वारा सभी लोगो और कर्मचारियों को सम्बोधन किया गया।
उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक द्वारा, क्षेत्रीय कार्यालय, अल्मोड़ा का गठन पर्वतीय क्षेत्र के तीन मुख्य जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर एवं चमोली के आर्थिक विकास को गति प्रदान करने के उद्देश्य से शाखाओं के कुशल प्रशासन व ग्राहकों को त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु किया गया है । वर्तमान में उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक की 13 जिलों में कुल 288 शाखाएं हैं, जिनमें से इस क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत 56 शाखाओं द्वारा सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
बैंक का कुल व्यवसाय रु. दस हजार करोड़ से अधिक है एवं बैंक के पास 18 लाख से अधिक ग्राहक हैं ।
उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक का पाँचवाँ क्षेत्रीय कार्यालय अल्मोड़ा में खुलने के पश्चात क्षेत्र के आर्थिक विकास को तीव्र गति प्रदान की जाएगी । इस दौरान कई प्रबंधक उपस्थिति थे
मुख्य प्रबन्धक शाखा अल्मोड़ा-विशाल खत्री
वरिष्ठ प्रबन्धक (परिचालन) क्षेत्रीय कार्यालय- तारा चन्द्र ढोंढियाल
वरिष्ठ प्रबन्धक (व्यवसाय) क्षेत्रीय कार्यालय- कुलदीप कुशवाहा
शाखा प्रबन्धक शाखा धारानौला- गिरधर सिंह रावत
क्षेत्रीय कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण
जिला अल्मोड़ा, बागेश्वर एवं चमोली की शाखाओं से आए हुए 25 शाखा प्रबन्धक और शहर के गणमान्य नागरिक एवं प्रतिष्ठित व्यशाई मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed