अल्मोड़ा:::- पूर्व दर्जा मंत्री एवं उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने रविवार को प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि अल्मोड़ा नगर की ड्रेनेज व्यवस्था और नाले आज सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण बदहाल स्थिति में पड़े हैं, जिस कारण आम जनता को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।  कर्नाटक ने कहा कि बरसात का पूरा मौसम निकल गया लेकिन सिंचाई विभाग अल्मोड़ा नगर के ड्रेनेज सिस्टम और नालों की व्यवस्था को नहीं सुधार पाया है,हर बरसात में अल्मोड़ा नगर में पानी की सही निकासी न होने के कारण लोगों के घरों की दीवारें गिरना,घरों में पानी घुसना,घरों में सीलन आना आज आम बात हो गई है।उन्होंने कहा कि आम जनमानस अपने खून पसीने की कमाई से अपने लिए भवन का निर्माण करता है लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण उसे हर बरसात में अपने मकान की गिरी हुई दीवार,घर में घुसे हुए मलवे, सीलन इत्यादि पर पैसा खर्च करना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर हर बरसात में भवन स्वामी भय व दहशत के साए में जीने को मजबूर रहता है कि कब बरसात का पानी उसके घर में घुस आये और कोई बड़ी दुर्घटना न हो जाए। कर्नाटक ने कहा कि राज्य सरकार ने दो साल पहले डंका पीट कर कहा था कि 20 करोड रुपए अल्मोड़ा नगर के ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए और नालों के निर्माण के लिए दे दिए गए हैं, लेकिन बजट तो राज्य सरकार ने सिंचाई विभाग को दे दिया लेकिन उसके बाद यह जानना भी उचित नहीं समझा कि सिंचाई विभाग ने ड्रेनेज सिस्टम सुधारने,नालों के निर्माण के लिए कार्य को किया भी है या वह 20 करोड रुपए की धनराशि विभाग के खाते में अथवा ठेकेदार के खाते में पड़ी है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में लोगों को आपदा के भय से अपनी जान का डर बना रहता है और सिंचाई विभाग के अधिकारी अल्मोड़ा नगर के ड्रेनेज सिस्टम और नालों के लिए आए हुए करोड़ों रुपए की धनराशि की बंदर बांट कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि 1 साल 6 महीने बीत गए लेकिन उस 20 करोड रुपए से ऊपर की धनराशि से अभी तक अल्मोड़ा नगर में नालों और ड्रेनेज सिस्टम में सुधार नहीं हो पाया है। श्री कर्नाटक ने कहा कि स्पष्ट तौर पर सिंचाई विभाग की कार्यशैली से भ्रष्टाचार की गंध आ रही है।उन्होंने कहा कि वह कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे कि बरसात के मौसम में जनता अपनी जान हथेली में लेकर बैठे रहे और सिंचाई विभाग के लापरवाह अधिकारी अपने कमरों में बैठकर बेफिक्र सोए रहें। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अल्मोड़ा में अफसरशाही सारी विकास योजनाओं को खा गई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सिंचाई विभाग अल्मोड़ा में जितने भी अधिकारी हैं यदि आज के आज नींद से नहीं जागे और एक माह के भीतर अल्मोड़ा नगर के ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने और नालों के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए धरातल पर कार्य नहीं करते हैं तो वह ठीक एक माह बाद सिंचाई विभाग के अल्मोड़ा डिवीजन के समस्त अधिकारियों के खिलाफ लाम बंद होकर एक व्यापक जन आंदोलन छेड़ देंगे। कर्नाटक ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी यह न सोचें की एक दिन धरना कर यह बात ठंडे बस्ते में चली जाएगी।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सिंचाई विभाग  अल्मोड़ा डिवीजन के अधिकारियों के खिलाफ यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक उन लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही न हो जाए एवं नालों का निर्माण न हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed