अल्मोड़ा :::- 7 दिसंबर की सायं थाना दन्या क्षेत्र के ग्राम नैनौली(पचेल ) में एक व्यक्ति द्वारा अपनी मां की हत्या करने का मामला सामने आया, वादी लीलाधर भट्ट निवासी नैनोली की तहरीर पर थाना दन्या में अभियुक्त के विरुद्ध धारा 103(1) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया।
मौके पर पहुंच कर पुलिस टीम द्वारा मृतका गोपुली देवी उम्र-62 वर्ष पत्नी लीलाधर भट्ट निवासी नैनोली थाना दन्या के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचायतनामा आदि कार्यवाही कर दी है ।
अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम द्वारा दबिश देकर रविवार की प्रातः हत्यारोपी गोकुल भट्ट उम्र लगभग 35 वर्ष भट्ट थाना दन्या अल्मोड़ा को दन्या अल्मोड़ा रोड जागनाथ होटल से 50 मीटर पहले दन्या की ओर से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।अभियुक्त नशे का आदी है,नशे के लिये पैसे मांगने पर नही मिले तो मारपीट कर मां की हत्या कर दी ।
बता दें कि आरोपी नशे का आदि था,नशे के लिए पैसे ना देने पर उसने अपनी माँ कि गला घोंटकर हत्या कर दी थी,नशे के लिए अक्सर आरोपी घर में झगड़ा व मार पीट करता था।
पुलिस टीम
1- थानाध्यक्ष धौलछीना विजय नेगी
2- अपर उ.नि. पुष्कर खाती, थाना दन्या
3- हेड कानि. राजेन्द्र सिंह पांगती, थाना दन्या
4- कानि. प्रेम सिंह, थाना दन्या
5-कानि.धनी राम, थाना धौलछीना
