अल्मोड़ा:::-  विकासखंड धौलादेवी के विकास खंड स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव 2025-26 का आयोजन गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज बाराकूना में उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी धौलादेवी प्रेमा बिष्ट, उप शिक्षा अधिकारी दीक्षा बेलवाल, कार्यक्रम संयोजक राजू महरा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य चन्दन सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

महोत्सव के अंतर्गत भाषण, क्विज एवं मॉडल निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विकास खंड के आठों संकुलों से आए विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निर्णायकों ने प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए मॉडलों का निरीक्षण कर उनसे संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

मॉडल निरीक्षण के बाद आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। इसके पश्चात क्विज प्रतियोगिता में निर्धारित नियमों के अनुसार सभी टीमों से प्रश्नोत्तर किए गए। प्रतियोगिताओं में रोहित उप्रेती (मॉडल), रूचि भट्ट (भाषण) तथा सार्थक (क्विज) प्रथम स्थान पर रहे।

उप खंड शिक्षा अधिकारी दीक्षा बेलवाल ने विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भाग लेने की प्रेरणा दी। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. बृजेश डसीला ने किया। आठों स्कूल से आए अध्यापक-अध्यापिकाओं सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ  मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed