अल्मोड़ा:::-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक को हिमांचल उपचुनाव में सह प्रभारी बनाया गया है।अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य/हिमाचल प्रदेश चंडीगढ़ के प्रभारी सांसद राजीव शुक्ला ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है। कर्नाटक को हिमांचल उपचुनाव में बड़सर विधानसभा उप चुनाव के लिए सह प्रभारी बनाया गया है।बड़सर सीट से सतपाल रायजादा चुनाव लड़ रहे हैं।इस सीट के लिए कुलदीप कुमार को पीसीसी कार्डिनेटर,एआईसीसी सचिव चन्दन यादव एवं एआईसीसी के पूर्व सचिव अनीस अहमद को लोकसभा आब्जर्वर बनाया गया है।सह प्रभारी के रूप में पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक,एआईसीसी सचिव ऊषा नायडू एवं दिल्ली विधानसभा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अमरीश गौतम को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने बताया कि वे तत्काल प्रभाव से हिमाचल प्रदेश के उपचुनाव में पार्टी द्वारा दी गयी जिम्मेदारी को निभाने के लिए हिमांचल प्रस्थान कर रहे हैं तथा आगामी 1 जून तक हिमाचल प्रदेश में रहकर ही कांग्रेस पार्टी को बड़सर विधानसभा में विजयी बनाने के लिए अपने स्तर से पूरे प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य प्रयास बड़सर विधानसभा में जनता को कांग्रेस की नीतियों से रूबरू कराना रहेगा, साथ ही भाजपा सरकार में हो रही महंगाई, बेरोजगारी, अवरूद्ध विकास पर लोगों का ध्यान आकर्षित करना रहेगा। कर्नाटक ने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा चुने हुए विधायक एवं सांसदों को खरीद फरोख्त कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है वह भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के लिए कतई ठीक नहीं है। भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है जिसका सबक जनता उन्हें सिखाएगी।