अल्मोड़ा::::- विगत दिनों स्कूटी सवार को एक बोलेरो चालक ने टक्कर मार दी थी।ईलाज के दौरान स्कूटी सवार की मृत्यु हो गयी। जिस पर मृतक के पिता अशोक कुमार साह पुत्र स्व.ठाकुर दास साह निवासी माल दुगालखोला अल्मोडा ने विगत दिवस बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस को सौंपे पत्र में मृतक के पिता ने कहा है कि मेरे पुत्र हिमांशु साह निवासी दुगालखोला दिनांक 7 सितम्बर को जब अल्मोड़ा से कोसी की तरफ जा रहा था तो समय दोपहर लगभग 3:16 में जब वह आरटीओ से नीचे बैंड पर पहुंचा तो कोसी की ओर से आ रहे वाहन बोलेरो संख्या यूके01ए1400 जिसे चालक विनीत बाराकोटी के द्वारा काफी तेजी व लापरवाही से चलाया जा रहा था ने सड़क की गलत साईड से मेरे पुत्र की स्कूटी संख्या यूकेO1सी 2586 में जोरदार टक्कर मारी जिससे मेरा पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया व उसका वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।उक्त घटना को घटना स्थल पर मौजूद दुकानदारों एवं आ जा रहे लोगो ने देखा।प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि विनीत बाराकोटी उक्त घटना घटित करने के पश्चात घटना स्थल से भाग गया, जिसके पश्चात ग्रामीणों द्वारा कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया गया व घटना स्थल पर लाकर उसी की गाड़ी से मेरे पुत्र को बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा भिजवाया गया।जहां से मेरे पुत्र को हॉयर सेन्टर रैफर किया गया।जिसके बाद हमलोग मेरे पुत्र को हल्द्वानी कृष्णा हॉस्पटल ले गये।हल्द्वानी ले जाते समय मेरे पुत्र ने एम्बुलेन्स में विनीत बाराकोटी द्वारा गलत दिशा में आकर टक्कर मारने के बारे में मुझे व मेरे भतीजे संजय साह को बताया। हल्द्वानी पहुचने के बाद कृष्णा हॉस्पटल ने उसे हॉयर सेन्टर रैफर कर दिया।तुरन्त हम उसे लेकर श्रीराम मूर्ति हॉस्पटल बरेली ले गये जहा दिनांक 13 सितम्बर को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।प्रार्थना पत्र के माध्यम से कहा गया कि उक्त वाहन चालक विनीत बाराकोटी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की कृपा करे।इस दौरान पुलिस ने धारा 279,337,338,427,304 ए आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed