अल्मोड़ा :::- ग्रामसभा सल्ला में 750 की जनसंख्या निवास करती है। ये गांव अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव है। इस गांव से दो स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राण न्योछावर किये। अटल आदर्श गांव की श्रेणी के बाद भी किसी राजनैतिक दल की नजर सल्ला की रोड पर नहीं है। राजनैतिक पार्टियो के बोर्ड तो रोड में लग गये, लेकिन पैसा कहा लगा उसका कोई अता पता नही है। मेरा गांव मेरी सडक योजना में रोड का उद्घाटन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुआ। लेकिन जे सी बी द्वारा खेतो को तो काट दिया गया। पर ये नही सोचा की ये रोड गाड़ियों के चलने लायक कब होगी। उसके बाद भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा भी पैसा दिया गया लेकिन पार्टी के मद वाले बोर्ड तो लगे है। पर काम कहा हुआ पता ही नहीं है। रोड इस स्थिति में है की कभी भी दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है की रोड पर विधायक और अन्य ब्लॉक अधिकारीयों की गाड़िया भी आती रहती है । पर किसी की नजर उस रोड पर नहीं जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed