अल्मोड़ा :::- नगर पालिका को नगर निगम बनाए जाने के बाद मेयर पद के लिए आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी होने के बाद अल्मोड़ा नगर निगम में मेयर का पद महिला आरक्षित होने पर मेयर पद के लिए कांग्रेस पार्टी में महिला दावेदारों में घमासान बचा हुआ है कांग्रेस में अभी तक शोभा जोशी,गीता मेहरा ,राधा बिष्ट,लता तिवारी,लीला जोशी,सुशीला जोशी, पुष्पा सती,राधा तिवारी,रजनी टम्टा, मीता उपाध्याय सहित 9 महिलाओं ने मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी दर्ज कराई है। जिनमें वहीं कई और महिलाओं की दावेदारी करने की बात कही जा रही है। साथ ही पार्टी में आज तक जो किसी कार्यक्रमों में दिखाई तक नहीं दिए उन्हें भी पैराशूट के जरिए उतरने की बात कही जा रही है इसी को लेकर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि पार्टी में लंबे समय से कार्य करने वाले समर्पित महिला कार्यकर्ता को टिकट दिया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि अगर पैराशूट से प्रत्याशी उतारा जाता है तो मेरी पत्नी भी तैयार है। इस संबंध में उन्होंने प्रदेश पदाधिकारी से भी बात की है उन्होंने कहा कि हालांकि अभी किसी का भी नाम यहां से भेजा नहीं गया है अभी कुछ भी कहना जल्दी बाजी होगी लेकिन फिर भी उन्होंने कहा कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता को ही आमराय से टिकट दिया जाना चाहिए यही पार्टी हित में होगा।
उन्होंने कहा में और मेरा से संगठन नहीं चलता संगठन में कार्यकर्ताओं के समर्पण भावना और कर्तव्य निष्ठा को ध्यान में रखना पड़ता है। इस तरीके से वंशवाद परिवार वाद नहीं चलेगा जो लंबे समय से पार्टी के लिए समर्पित कार्य करता है उन्हें टिकट मिलना चाहिए।
