अल्मोड़ा :::- नीति संगठन के प्रमुख विनोद तिवारी के नेतृत्व में मंगलवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें सरकारी विभागों में होने वाले भ्रष्टाचार को लेकर कई बड़े खुलासे किए गए.

इस दौरान प्रेस वार्ता में जिला पंचायत विभाग में चंचल कुमार जोशी को कनिष्ठ अभियंता पद पर कार्यरत व उनकी पद की नियुक्ति को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े किए गए जिसकी सारे साक्ष्य दीपक टम्टा द्वारा राष्ट्र नीति के माध्यम से मीडिया को उपलब्ध करवाए गए

वही दीपक टम्टा द्वारा बताया गया की जब उनकी नियुक्ति 2010 में हुई थी तो जो उस पद के लिए वांछित डिप्लोमा था, चंचल कुमार जोशी के पास वह डिप्लोमा मौजूद नहीं था. वही सेवा काल के दौरान ही विभाग से बिना अनुमति लेकर 2011 में चंचल कुमार जोशी ने द्वारा विभाग में डिप्लोमा प्राप्त कर लिए जिसमें कई दीपक टम्टा द्वारा गंभीर आरोप लगाएं गए. व बताया की वर्ष 2013 में बिना विज्ञापन के दैनिक वेतन से संविदा के पद पर अवैध रूप से बिना विज्ञापन निकाले ही रखा गया जो कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 16 यानी लोक सेवा में चयन के समान अवसरों का खुला उल्लंघन है

इस अवसर पर राष्ट्र नीति संगठन के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा कि यदि जिला प्रशासन इस विषय की निष्पक्ष जांच नहीं करता है तो इसे जल्दी ही न्यायालय में चुनौती दी जाएगी और इसके लिए एक बड़ी रणनीति तैयार की जाएगी आंदोलन भी किया जाएगा


इस मौके पर जिला पंचायत विभाग में कार्यरत दीपक टम्टा ने कहा कि लंबे समय से वह आवाज उठा रहे हैं लेकिन उनकी आवाज की सुनवाई नहीं की जा रही है और लिखित देने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई जिससे दुखित होकर के आज उन्होंने प्रेस वार्ता की

इस दौरान डॉ. गोविंद लाल बाल्टियाल, पूर्व अर्ध सैनिक अधिकारी कैप्टन मनोहर नेगी, राष्ट्र नीति संघ के विधिक सलाहकार नितिन सिंह रावत,मो. जुनैद,बृजमोहन समेत अन्य लोग मौजूद रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed