अल्मोड़ा:::-रानीधारा क्षेत्र में विगत सायं हुई बारिश से सड़क एवं मकानों में मलवा आ गया था।जिसका मौके पर पहुंच नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी ने जायजा लिया और त्वरित कार्यवाही करते हुए वहां पर जेसीबी लगवाकर सफाई करवाई।इसके साथ ही अन्य जगहों पर भी मलबा हटाने के लिए कर्मचारी लगवाए ताकि बारिश होने पर लोगों के घरों को नुकसान ना हो।इसके साथ ही ढूंगाधारा चीनाखान पैदल मार्ग पर भी विगत सायं मलबा आने से मार्ग बन्द हो गया था जिसका तुरन्त संज्ञान लेते हुए बालेश्वर वार्ड सभाषद जगमोहन बिष्ट ने नगरपालिका की गैंग भिजवाकर आज प्रातः मार्ग से मलबा हटवाकर रास्ता खुलवाया।इसके साथ ही पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी के निर्देशों पर पालिका की सफाई गैंग प्रातः आठ बजे से ही अमीन बसन्त पाण्डे के नेतृत्व में रानीधारा क्षेत्र में डटी रही तथा मलबा हटाने का कार्य तेजी से किया गया।सीमित संसाधन होने के बाबजूद भी नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष,अधिशासी अधिकारी एवं कर्मचारियों का कार्य प्रशंसनीय रहा।