अल्मोड़ा :::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गये है।
पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की भारी मात्रा में बरामदगी कर नशा तस्करों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की जा रही है।

इस दौरान 11 अप्रैल को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में सल्ट पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान राजकीय पॉलीटेक्निक तिराहा डोटियाल रोड सल्ट पर मोटरसाइकिल स्पलैडर न. यूके 19-बी -1409 को रोककर चैक करने पर मोटरसाइकिल सवार 02 युवकों गौरव सिंह नेगी व सागर सिंह रावत के प्लास्टिक के कट्टे में कुल 7 किलो 660 ग्राम गांजा बरामद होने पर अभियुक्तगण गौरव सिंह नेगी व सागर सिंह रावत को गिरफ्तार कर गांजा तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को सीज करते हुए अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना सल्ट में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
अभियुक्त गांजा आस-पास के क्षेत्रों से इकट्ठा कर रामनगर को ले जा रहे थे, ऊंचे दामों में बेचकर अधिक लाभ अर्जित करना था।


बरामदगी

कुल 7 किलो 660 ग्राम गांजा
कीमत- 1,91,500 रुपये

थाना सल्ट पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद
2. हे.कानि. संजू कुमार
3. कानि.प्रमोद ध्यानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed