अल्मोड़ा :::- अंतरराष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर सोच संस्था द्वारा किशोरियों और किशोरों के बीच मासिक धर्म को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने, वैज्ञानिक जानकारी साझा करने और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक दो दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान की शुरुआत आर्य कन्या इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा में खेल आधारित गतिविधियों के माध्यम से की गई, जिसे “My Health, My Right” नाम दिया गया है। यह अभियान वर्षभर विद्यालय में किशोरियों के बीच स्वास्थ्य, स्वच्छता और मासिक धर्म जागरूकता को लेकर संचालित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सोच संस्था के सह-संस्थापक राहुल जोशी द्वारा अभियान की रूपरेखा एवं उद्देश्य छात्राओं और शिक्षकों के समक्ष साझा किए गए, जबकि संस्था की प्रशिक्षक प्रियंका सलाल और हिमांशी भंडारी ने इंटरैक्टिव खेलों और संवाद के माध्यम से मासिक धर्म से जुड़ी बारीकियों को सरल व प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इसमें पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास किशोरियों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं और समाज में व्याप्त चुप्पी को तोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
द्वितीय दिवस राजकीय जूनियर हाईस्कूल, बल्टा में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सोच संस्था के संस्थापक आशीष पंत, सह- संस्थापक राहुल जोशी और सोच टीम के सदस्य हिमांशी, प्रियंका, ममता एवं अन्य स्वयंसेवकों की उपस्थिति में छात्राओं और छात्रों को मासिक धर्म से जुड़ी वैज्ञानिक, सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। इस अवसर पर सभी किशोरियों को सैनिटरी नैपकिन भी वितरित किए गए ताकि वे सुरक्षित और सम्मानजनक तरीके से मासिक धर्म को प्रबंधित कर सकें। सोच संस्था का यह प्रयास न केवल जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है, बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और लैंगिक समानता को सशक्त करने के उद्देश्य से एक प्रेरणादायक कदम भी है, जो भविष्य में स्थायी सामाजिक परिवर्तन की नींव रखता है।
