अल्मोड़ा:::- श्री लक्ष्मी भंडार द्वारा आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी जोरो से चल रही है। संस्था के सचिव विनीत बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 6 और 7 सितंबर को श्री लक्ष्मी भंडार का क्लब के प्रांगण में जन्माष्टमी महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में जहां एकल नृत्य प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता व रंगारंग संस्कृति कार्यक्रमों के साथ इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वही इस बार 6 सितंबर को बाल राधा कृष्ण की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।नृत्य प्रतियोगिता में सीनियर जूनियर दो वर्गों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।वही क्लब में बनी झांकियां भी लोगों को आकर्षित करने का कार्य करेंगी। झांकियां में विशेष रूप से कारागार,पूतना प्रसंग आदि की प्रस्तुति झांकियां के माध्यम से की जाएगी।वही 7 तारीख के सायं 7 बजे होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम इस महोत्सव में चार चांद लगाने का कार्य करेंगे। संस्था के सभी सदस्य इस कार्य हेतु दिन-रात लगे हुए हैं और कई प्रस्तुतियां संस्था के बाल कलाकारों द्वारा भी दी जाएगी।प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय,तृतीय आने वाले कलाकारों को आकर्षक पुरस्कार के साथ सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। वहीं सांत्वना पुरस्कार के लिए भी आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो इस विषय पर संस्था के सदस्यों से विचार विमर्श करने के बाद कहां कि इस हेतु समाचार पत्र, सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक इस संदेश को पहुंचने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री लक्ष्मी भंडार का क्लब अपनी संस्कृति को संभालने का कार्य बरसों वर्ष से करते आ रहा है और आगामी वर्षों में भी यह कार्य संस्था द्वारा किया जाएगा।उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इसमें भागीदारी होने करने की अपील की है।
अल्मोड़ा : श्री लक्ष्मी भंडार में धूमधाम से मनाया जाएगा जन्माष्टमी महोत्सव
Bynainitalnewsline.in
Sep 3, 2023
Related Post
Almora
Bageshwar
Champawat
Cultural/सांस्कृतिक
Dehradun
Haldwani
Nainital
National
News
Pithoragarh
Udham Singh Nagar
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
पर्यटन
प्रशासन
भवाली
भीमताल
रामनगर
स्वरोजगार
हल्द्वानी : सभी होटलों के मेन्यू में पारंपरिक उत्तराखंडी व्यंजन शामिल करने के निर्देश- सीएम धामी
Jan 17, 2026
nainitalnewsline.in
