अल्मोड़ा :::- प्रेस को जारी एक बयान में उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि अल्मोड़ा नगर का गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग लगातार विगत कई सालों से बदहाली का दंश झेल रहा है।इसके सुधारीकरण की मांग को लेकर उनके द्वारा दो माह पूर्व उक्त सड़क में धरना भी दिया गया था एवं धरना स्थल पर पहुंचकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा आश्वस्त भी किया गया था कि सड़क सुधारीकरण के लिए धनराशि अव मुक्त हो गई है और शीघ्र ही सड़क सुधारीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं शर्मनाक बात है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी धरना स्थल पर आकर धरने में बैठकर जनता के बीच में वादा करके तो चले गए लेकिन उसके बाद ऐसा प्रतीत होता है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी गहरी नींद में सो चुके हैं। सड़क का सुधारीकरण करना तो दूर बरसात में जो सड़क की दीवारें गिरकर रोड पर पड़ी है उनका सुधारीकरण तक लोक निर्माण विभाग नहीं कर पाया।इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने उन टूटी दीवारों का मुआयना करना तक उचित नहीं समझा। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं और उनको जनता की समस्याओं से कुछ भी लेना-देना नहीं रह गया है। श्री कर्नाटक ने कहा कि ऐसे अधिकारी और कर्मचारियों की बदौलत आज लोक निर्माण विभाग मात्र भ्रष्टाचार का अड्डा बनकर रह गया है। क्योंकि अब लोक निर्माण विभाग धरने प्रदर्शन से नहीं मानने वाला इस विभाग के अधिकारियों को इन धरना प्रदर्शनों की आदत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि वह लोक निर्माण विभाग को स्पष्ट चेतावनी के साथ चेताना चाहते हैं कि अब यदि एक सप्ताह के भीतर गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग के सुधारीकरण का कार्य,लिंक  मोटर मार्ग में गिरी दीवारों के सुधारीकरण का कार्य,मार्ग की सुरक्षा रेलिंग का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो वह लोक निर्माण विभाग में अधिशासी अभियंता के कार्यालय में अनशन करने को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed