अल्मोड़ा:::- पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने जारी एक बयान में कहा कि पूरे प्रदेश में विगत दो दिनों से हो रही भारी बारिश से जनजीवन बाधित हो रहा है।लगातार बारिश के कारण लोगों के आवासीय भवन,दुकाने आदि टूटने की घटनाएं सामने आ रही हैं।आज भी बेस अस्पताल के निकट कुछ दुकानें आपदा की भेंट चढ़ गयी तथा पूरी तरह ध्वस्त हो गयी।उन्होंने प्रशासन तथा प्रदेश सरकार से तत्काल रूप से प्रभावितों को आर्थिक सहायता देने के साथ ही पुनर्निर्माण के लिए पीड़ितों की यथासंभव मदद करने की अपील की है।इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अल्मोड़ा विधानसभा के नगरीय क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के भवन, दीवार आदि को बरसात से जो नुकसान हो रहा है ऐसे मामलों में तत्काल रूप से प्रभावितों को उनके भवन या अन्य नुकसान के आंकलन से तत्काल आर्थिक सहायता प्रशासन मुहैया कराए। उन्होंने कहा कि आज बारिश में बेस परिसर के निकट जो दुकानें पूरी तरह टूटकर जमींदोज हो गयी है उसमें भी प्रभावितों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि उनके परिवार की गुजर बसर हो सके।