अल्मोड़ा:::- मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार एवं हड़ताली कर्मचारियों के पद सृजित करने की मांग को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक सोमवार को मेडिकल कालेज में प्राचार्य कक्ष के बाहर धरने पर बैठेंगे तथा मेडिकल कॉलेज प्रशासन तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। कर्नाटक ने कहा कि मेडिकल कालेज में न्यूरोसर्जन,रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति, बर्न यूनिट,डायलिसिस यूनिट, इमरजेंसी ओटी खोलने,ब्लड बैंक खोलने आदि अनेकों कमियों को दूर करने की मांग को लेकर वे कल 22 जुलाई सोमवार को प्रातः 11 बजे से मेडिकल कालेज के प्राचार्य के कक्ष के बाहर एक दिवसीय धरने पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल है जिस कारण आम जनता परेशान हैं। उन्होंने कहा कि यह धरना मेडिकल कालेज और प्रदेश सरकार के लिए मात्र एक अल्टीमेटम होगा।यदि इसके बाद भी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार नहीं आया तो वे चरणबद्ध तरीके से अल्मोड़ा मेडिकल कालेज और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आन्दोलन का बिगुल फूंकने पर मजबूर होंगे। कर्नाटक ने कहा कि आज अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज केवल रेफरल सेंटर बनकर रह गया है।।