अल्मोड़ा:::- मार्डन फील्ड प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रैलाकोट और अशोका 7 की टीम के बीच खेला गया, जिसमें रैलाकोट की टीम विजयी रही।फाईनल मुकाबले के मुख्य अतिथि पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक रहे।रैलाकोट की टीम ने टास जीतकर 127 रन बनाए , रनों का पीछा करते हुए अशोका 7 की टीम 35 रन में आल आउट हो गयी। फाइल मैच के मैन आफ दि मैच और प्रतियोगिता के मैन आफ दि टूर्नामेंट कंचन जीना रहे।इससे पूर्व क्रीड़ा मैदान में पहुंचने पर युवाओं द्वारा पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक का भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर अपने सम्बोधन में बिट्टू कर्नाटक ने युवाओं से अपील की कि क्रिकेट को केवल खेल की तरह न खेलकर इस तरह खेलें कि इसमें उनका भविष्य भी बन सके।साथ ही युवा खिलाड़ियों को आश्वस्त भी किया कि ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी जिनके अन्दर क्षमता है लेकिन आर्थिक स्थिति उनके आड़े आ रही है उनकी व्यक्तिगत रूप से हरसंभव मदद भी करेंगे।इसके साथ ही अपने नशामुक्ति अभियान के अन्तर्गत उन्होंने युवाओं को नशे से पूरी तरह दूर रहने और शारीरिक दक्षता के खेलों से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवा भटकाव कामार्ग छोड़कर खेलों के माध्यम से अपना शारीरिक एवं मानसिक विकास करें।श्री कर्नाटक को अपने बीच पाकर युवा काफी उत्साहित नजर आए। आयोजन मंडल में कमल भट्ट,वैभव नेगी, प्रियांशु जोशी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed