अल्मोड़ा:::- स्व.कुंदन सिंह गैलाकोटी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खास तिलाड़ी एवं नैनवाल खोला के बीच खेला गया जिसमें नैनवाल खोला की टीम ने खास तिलाडी की टीम को एक रोमांचक मुकाबले में 7 विकेट से  पराजित कर फाइनल की चमचमाती हुई ट्राफी एवं₹11000 का नकद पुरस्कार जीतकर इस वर्ष का कुंदन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। इस फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक उपस्थित रहे। अपने संबोधन में पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें अपने जीवन में अनुशासन में रहने की आवश्यकता है,साथ ही उन्होंने उत्तराखंड के युवाओं से एवं समस्त खिलाड़ियों से नशे से दूर रहने का संकल्प लेने को कहा, उन्होंने कहा कि यदि अपने जीवन में किसी लक्ष्य को हासिल करना है तो हमारे युवाओं को नशे से दूर रहना होगा और शारीरिक दक्षता के खेलों में युवाओं को आगे  बढ़ाने एवं समाज को नई दिशा देने के लिए ह‌में नशा मुक्त समाज बनाना होगा ।इस मौके पर उनके साथ ग्राम प्रधान गौरव कांडपाल, भूपेंद्र भोज, हेम जोशी, प्रकाश सिंह मेहता सहित स्थानीय क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय तिलारा, स्थानिक ग्राम प्रधान, आयोजक ठाकुर सिंह गैलाकोटी एवं क्षेत्र के अनेकों वरिष्ठ जन उपस्थित थे। इससे पूर्व इस फाइनल मैच में खास तिलाड़ी की टीम ने मैच के निर्धारित 15 ओवरों के कोटे में 7 विकेट खोकर 145 रन बनाए, जिसे नैनवाल खोला की टीम ने 10 ओवर 3 गेंदों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। संदीप आफ दि सिरीज़ और बैस्ट बालर सुरेन्द्र रहे। फाइनल मैच के मैन आफ दि मैच सचिन रहे जिन्होंने 74 रन की शानदार नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। फाइनल मैच के अंपायर संजय तिलारा एवं चंद्रशेखर एवं स्कोर कमलेश आर्या  रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed