अल्मोड़ा:::-स्व.योगेश तिवारी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक उपस्थित रहे। इससे पहले एक मैत्री मैच मेडिकल सेवन और ओल्ड सेवन की बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ओल्ड सेवन ने 41 रन बनाए।मेडिकल सेवन की टीम ने 5 विकेट खोकर 42 रन बनाकर जीत दर्ज की,जिसमें सबसे अधिक डॉक्टर हरीश आर्य ने 22 रन बनाए और मैच एक विकेट से जीत लिया। जिन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।ओल्ड सेवन की तरफ से मनोज सनवाल,गिरीश धवन,राजेंद्र गुरूरानी, महेंद्र बिष्ट आदि ने भाग लिया।फाइनल से पहले इस मैत्री मैच को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।मैच का आंखों देखा हाल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन
गिरीश धवन द्वारा किया गया।फाइनल मुकाबले में शैली सेवन की टीम ने ब्लू बर्डस की टीम को 29 रनों से हराकर जीत दर्ज की।शैली सेवन की टीम ने दस ओवर में एक विकेट खोकर अस्सी रन बनाए।वहीं ब्लू बर्डस की टीम मात्र एक्यावन रन बनाकर आउट हो गयी,और शैली सेवन ने 29 रनों से इस फ़ाइल मैच को जीत लिया।फाइनल मैच के मुख्य अतिथि *पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अपने संबोधन में युवाओं से अनुशासन में रहने की अपील की साथ ही उन्होंने उत्तराखंड के युवाओं से एवं समस्त खिलाड़ियों से नशे से दूर रहने का संकल्प लेने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि अपने जीवन में किसी लक्ष्य को हासिल करना है तो हमारे युवाओं को नशे से दूर रहना होगा और खेलों में युवाओं को आगे  बढ़ाने एवं समाज को नई दिशा देने के लिए ह‌में नशा मुक्त समाज बनाना होगा । इस मौके पर उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोद तिवारी,रोहित शैली, भुवन तिवारी,नितिन गुप्ता,आबिद अली,अर्जुन बिष्ट,क्लब के सौरभ वर्मा, कुणाल शैली,करण शैली,राजीव शैली आदि उपस्थित थे।मैन आफ दि सिरीज़ और बेस्ट बैट्समैन लोकेश रावत रहे।बेस्ट बालर कुनाल शर्मा, बेस्ट फील्डर भानु शर्मा रहे।मैन आफ दि मैच करन शैली रहे। कार्यक्रम में आयोजक मंडल से सौरभ वर्मा,रक्षित तिवारी,राजीव शैली,गौरव शैली, अभिषेक,करन शैली,कुनाल शैली रहे तथा संरक्षक भुवन तिवारी उपस्थित रहे।श्री कर्नाटक के साथ सुधीर कुमार, हेम चन्द्र जोशी, रोहित शैली, विनोद तिवारी,हसन,नूर खान,भुवन तिवारी,टीटू पन्त, गोविन्द,पप्पू आदि सम्मानित जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed