अल्मोड़ा/नैनीताल ::::- कुमाऊं विश्वविद्यालय एवं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के वानिकी विषय में एमएससी, पीएचडी कर चुके छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट से भेंट कर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के सभी परिसरों एवं महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर वानिकी विषय को सम्मिलित कर शीघ्र कक्षाएं भी शुरू करने की मांग की। वनों से आच्छादित उत्तराखंड के युवा जलवायु परिवर्तन के इस दौर में वनों के संवर्धन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए अग्रसर हो सके। 
कुलपति प्रो.बिष्ट ने बताया कि उक्त विषय पर शीघ्र ही उचित प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर पर कारवाही की जाएगी एवं उन्होंने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय के सभी परिसरों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर वानिकी विषय को प्रारंभ कर दिया जायेगा। इस अवसर पर डा. प्रदीप सिंह, डा.कृष्णा कुमार टम्टा, डा. नंदन मेहरा, डा. रिपु दमन सिंह एवं डा. इन्द्र रौतेला समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed