अल्मोड़ा :::- जिला पंचायत अल्मोड़ा में कनिष्ठ अभियंता चंचल जोशी की फर्जी नियुक्ति व पूर्व में कनिष्ठ अभियंता दीपक टम्टा को गलत तरीके से पद से हटाने सम्बन्धी प्रत्यावेदन में उचित कार्यवाही ना होने के सम्बन्ध में डीएम को दिया गया ज्ञापन ,दीपक टम्टा ने बताया कि 11/09/2023 व 21/11/2023 को दो बार जिला पंचायत अल्मोडा को व 21/11/2023 को जिलाधिकारी और जिला पंचायत अल्मोड़ा में कनिष्ठ अभियंता चंचल जोशी की फर्जी नियुक्ति सम्बन्धी प्रत्यावेदन दिया गया था।
मगर सात माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी जिला पंचायन द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गयी है ,और न ही शिकायतकर्ता को इसका कोई त्तर दिया गया है ,जिससे यह स्पष्ट होता है की विभाग द्वारा चंचल जोशी का बचाव किया जा रहा है। दीपक टम्टा ने कहा की उन्होंने इस नियुक्ति की उच्च स्तरीय जाच समिति बनाई जाए तथा समिति में शिकायतकर्ता को भी सदस्य बनाया जाय क्योकि चंचल जोशी के फर्जी नियुक्ति के सारे प्रमाण उनके पास मौजूद है । दीपक टम्टा ने बताया कि उन्होंने इस नियुक्ति की जांच के लिए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को भी ज्ञापन भेजा है।