अल्मोड़ा /दन्या :::- अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह के नेतृत्व में दन्या पुलिस टीम द्वारा चेंकिग के दौरान चापड़ बैण्ड से करीब 200मीटर ग्राम-अमोग को जाने वाले सीसी मार्ग मोड़ के पास कार आल्टो स. यूके01सी0264 के चालक लीलाधर के कब्जे से 689 ग्राम चरस बरामद होने पर गिरफ्तार करते हुए थाना दन्या में धारा 8/18/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
इस दौरान अभियुक्त गांव में अवैध रुप से चरस बनाकर हल्द्वानी की ओर ले जा रहा था, जिसे महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता- लीलाधर भट्ट उम्र 50 वर्ष पुत्र मथुरा दत्त भट्ट निवासी तोक औखलगाड़ा ग्राम सभा नायलधुरा दन्या, अल्मोड़ा हाल निवासी ग्राम हाटा इंद्रानगर प्रथम कोतवाली लालकुआं नैनीताल
बरामदगी – 689 ग्राम चरस व एक इलेक्ट्रानिक तराजू
कीमत- 1.37 लाख रुपये
इस दौरान पुलिस टीम थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह, हेड कानि.रविकांत शुक्ला, हेड कानि.मनोज कोहली,कानि. योगेश जोशी।