अल्मोड़ा:::- सल्ट के पास बस खाई में गिरी, बस में
45 लोग सवार थे। घटना सल्ट मर्चुला के पास कूपी में एक बस गहरी खाई में गिर गई है। अल्मोड़ा और हल्द्वानी पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि बस पौड़ी से रामनगर आ रही थी। बस के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से 20 लोगों की मौत की खबर बताई जा रही है।
जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल से अब तक 20 बरामद कर लिए है। बस में करीब 35 से 40 लोगों के सवार होने का अनुमान है। फिलहाल घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर चल रहा है। मृतको का आंकड़ा और बढ़ने का अनुमान है।
बस गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की बताई जा रही है. जोकि यात्रियों को गोलीखाल से वापस रामनगर लेकर जा रही थी।करीब सुबह 8.30 बजे कूपी क्षेत्र के पास बस गहरी खाई में जा गिरी।
Almora
Crime
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
रामनगर
अल्मोड़ा : बस गिरी गहरी खाई में,20 लोगों कि मौके पर मौत
