अल्मोड़ा :::- पूर्व दर्जामंत्री एवं भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के तहत नेटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की महिला टीम ने एक ब्रांउज मैडल जीता है।इस टीम में अल्मोड़ा की होनहार खिलाड़ी अल्मोड़ा की बेटी निशु बहुगुणा भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि नेटबॉल में उत्तराखंड की महिला टीम को ब्रांउज मैडल मिलने से अल्मोड़ा में खेल प्रेमियों एवं जनता में खासा उत्साह है।इस टीम में शामिल अल्मोड़ा की बिटिया निशु बहुगुणा ने अल्मोड़ा का नाम रोशन किया है जिसके लिए वे बधाई की पात्र हैं। बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि नेटबॉल टीम में शामिल अल्मोड़ा की बिटिया निशु बहुगुणा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में एम ए द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं तथा एन सी सी की सीनियर कैडेट हैं।उनके पिता लक्ष्मीदत्त बहुगुणा तथा माता राधा देवी हैं व भाई चन्दन बहुगुणा भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष है।उनका स्थाई निवास ग्राम ढैली (दरमाण) हैं।उनका परिवार वर्तमान में मकेड़ी में निवास करता है। उन्होंने कहा कि बहन निशु की इस उपलब्धि पर हम सभी गौरवान्वित हैं तथा राष्ट्रीय खेलों के समापन के बाद जब निशु बहुगुणा अल्मोड़ा आयेंगी तो उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा ने हमेशा विलक्षण प्रतिभाओं को जन्म दिया है।आज निशु बहुगुणा की इस उपलब्धि ने अल्मोड़ा का नाम रोशन किया है जिस पर हम सभी को गर्व है।