अल्मोड़ा ::::- राजकीय इंटर कॉलेज बाराकूना में मंगलवार को नशा मुक्ति कार्यक्रम पर कार्यक्रम आयोजित किए गए । कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणाम, शारीरिक-मानसिक नुकसान एवं समाज पर इसके नकारात्मक प्रभावों के प्रति जागरूक करना रहा।
इस दौरान क्रीड़ाधिकारी गिरीश चंद्र ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने, खेल-कूद से जुड़ने तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए की। उन्होंने कहा कि नशा स्वास्थ्य, भविष्य और परिवार तीनों के लिए हानिकारक है। वही राजू मेहरा ने विद्यार्थियों को सही दिशा चुनने, गलत संगति से बचने और अपने लक्ष्यों पर केंद्रित रहने की सलाह दी। उन्होंने नशे के सामाजिक और पारिवारिक दुष्प्रभावों पर भी प्रकाश डाला।
प्रधानाचार्य चंदन सिंह बिष्ट ने छात्र/छात्राओं को नशा-मुक्त जीवन अपनाने और अनुशासन व स्वस्थ आदतों से सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का संचालन बलवंत सिंह नेगी ने किया।


नशा मुक्ति के लिए राजकीय इंटर कॉलेज बाराकूना में आयोजित कार्यक्रम के संबंध में आपने जो विस्तृत एवं उपयोगी जानकारी प्रदान की, उसके लिए मैं हृदय से आपका आभार व्यक्त करता हूँ। आपने कार्यक्रम के उद्देश्य, गतिविधियों तथा विद्यार्थियों एवं अध्यापकों की सहभागिता को जिस स्पष्टता और सराहनीय ढंग से प्रस्तुत किया, वह अत्यंत प्रशंसनीय है।
इस महत्वपूर्ण सामाजिक विषय पर जागरूकता बढ़ाने में आपका योगदान सराहनीय है। आपकी दी गई जानकारी न केवल ज्ञानवर्धक है, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश देने वाली भी है।
एक बार पुनः, नशा मुक्ति कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने हेतु आपको तहे दिल से धन्यवाद।
सादर,🙏💐💐🙏