हल्द्वानी /नैनीताल ::::-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद को अपराधमुक्त बनाने के लिए सभी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री/तस्करी व होटल ढाबों में अवैध रुप से शराब परोसने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। जिसके क्रम में जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में डीआर वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मेन रोड थाना गेट के पास से वाहन संख्या अल्टो न0- यूके 04एफ -5367 में 300 लीटर अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए 02 युवकों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
– सुरेन्द्र सिंह, ग्राम बिन्दुखेड़ा थाना रूद्रपुर जिला उ.सि.नगर उम्र – 26 वर्ष,
– अमनदीप सिंह उम्र- 19 वर्ष।
बरामदगी
300 लीटर अवैध कच्ची शराब
उक्त संबंध में कोतवाली लालकुआं में धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम बनाम सुरेन्द्र सिंह व प्रेम सिंह के विरुद्ध पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम
-उ.नि. सोमेन्द्र सिंह
-उ.नि. गौरव जोशी
-का. दयाल नाथ
-का. अशोक कम्बोज
-का. गुरमेज सिंह
-का. दलीप कुमार
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Udham Singh Nagar
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन