नैनीताल ::::- मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा राज्य में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे मिशन ड्रग फी देवभूमि-2025 को सार्थक करने की दिशा में प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन, भूपेंद्र सिंह भंडारी, सीओ रामनगर’ के पर्यवेक्षण में अरूण कुमार सैनी, प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में थाना पुलिस और कुमाऊं ANTF की संयुक्त टीम द्वारा रामनगर क्षेत्र में बीती शाम में मुखबिर खास की सूचना पर चैकिंग के दौरान 01अभियुक्त को अवैध गांजा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से पुलिस द्वारा 40.25 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना रामनगर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया।

अभियुक्त रणजीत सिंह ग्राम थारी पीरूमदारा रामनगर।


बरामदगी
▪️दो कट्टो के अन्दर क्रमशः 20.750 किलो ग्राम गांजा तथा 19.500 किलोग्राम अवैध गांजा कुल 40.250 किग्रा0 गांजा*।
▪️01वाहन हुण्डई इओन नं0 यूके 06Z 2275 कार

पुलिस टीम-
▪️ व.उ.नि. द्वितीय मनोज नयाल- कोतवाली रामनगर।
▪️उ.नि. राजेश जोशी, कोतवाली रामनगर।
▪️उ.नि. विपिन जोशी –ANTF यूनिट कुमाऊ
▪️कानि. भारत भूषण, कोतवाली रामनगर।
▪️कानि. कविन्द्र सिंह, कोतवाली रामगनर।
▪️कानि. मेघा चन्द्र, कोतवाली रामनगर।
▪️हे.क.संजय कुमार, ANTF कुमाऊ यूनिट।
▪️का. इशरार अहमद, ANTF कुमाऊ यूनिट।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed