नैनीताल :::- डीएसबी परिसर में छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया में शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई । मुख्य निर्वाचन अधिकारी निदेशक डीएसबी परिसर प्रो.नीता बोरा शर्मा तथा प्रो.संजय पंत,डीएसडब्लू प्रो.अतुल जोशी, चुनाव अधिकारी, प्रो. एचसीएस बिष्ट कुलानुशासक डीएसबी परिसर डीएसडब्लू व प्रॉक्टर बोर्ड के सदस्यों द्वारा के साथ सभी पद के लिए विभिन्न समतियों ने ये प्रक्रिया संपन्न की। आज 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। नामांकन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद के लिए उत्कर्ष बिष्ट, मोहित बिष्ट,रोहित जोशी ने नामांकन किया । उपाध्यक्ष छात्रा पद के लिए हेमा रौखोला, प्रियांशी चंदोला तथा छात्र उपाध्यक्ष के लिए प्रखर श्रीवास्तव, रोहन शाही ने नामांकन जमा किया। सचिव पद के लिए अभिषेक बिष्ट तथा हिमाशु मेहरा जबकि संयुक्त सचिव के लिए तुषार भंडारी,सूर्य कमल व विक्रम सिंह सोंटियाल ने नामांकन किया। संस्कृति सचिव पद के लिए आकांक्षा खनायत, विभोर भट्ट तथा नामांकन किया। कोषाध्यक्ष के लिए करन कुमार,विश्विद्यालय प्रतिनिधि के लिए भावेश सिंह सोंटियाल संकाय प्रतिनिधि में कृषि विज्ञान वर्ग से विष्णु कुमार शर्मा तथा कला वर्ग से पवन कुमार टम्टा ने नामांकन पत्र जमा किया। प्रो.नीता बोरा मुख्य चुनाव अधिकारी तथा निदेशक ने कहा कि छात्रों की सुविधा के लिए 5 नवंबर रविवार को परिसर यथावत से खोला जाएगा जिसमें प्रवेश प्रक्रिया चलेगी ।
इस प्रक्रिया में डी एस डब्लू कार्यालय में प्रो. आर सी जोशी,प्रो.ललित तिवारी, प्रो.राजीव उपाध्याय,प्रो.संजय टम्टा,प्रो.लता पांडे,प्रो.ज्योति जोशी,प्रो.विमल पांडे, प्रो. सुषमा टम्टा,प्रो. अर्चना श्रीवास्तव,प्रो.अमित जोशी,प्रो.आलोक दुर्गापाल,प्रो. जया तिवारी,प्रो.नीलू लोधियल, प्रो.आशीष मेहता, डॉ.रीतेश साह, डॉ. विजय कुमार, डॉ.गगन होठी, डॉ.महेश आर्या, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.राजकुमार, डॉ.अनिता कुमारी, डॉ.छवि आर्या , डॉ.जीवन उपाध्याय, डॉ.हरिप्रिया पाठक, डॉ.प्रकाश चनियाल, डॉ.सुनील चनियाल, डॉ.शिवांगी चानियाल, डॉ.शिवानी रावत़, डॉ.अंकिता आर्या, डॉ.प्रियंका रूवाली, डॉ.पंकज सिंह, डॉ.स्पर्श भट्ट, डॉ.गिरीश चन्द्र, डॉ.हिमानी कार्की, डॉ.प्रभा पंत, डॉ.हेम भट्ट, डॉ.अशोक कुमार मौजूद रहें।
Education
Entertainment
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन
नैनीताल :छात्र संघ चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया संपन्न…अध्यक्ष पद के लिए होगा त्रिकोणीय मुकाबला
