नैनीताल :::- कुमाऊँ विश्वविद्यालय के इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेल द्वारा बिज़नेस मॉडल विषय पर डॉ. बीएस कालाकोटी का ऑनलाइन व्यख्यान आयोजित किया गया ।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता निदेशक मोनार्ड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड बाजपुर डॉ. बीएस कालाकोटी ने कहा की एक सफल एंटरप्रूनियर को सामाजिक ,पर्यावरणीय, मानवीय ,राजनैतिक एव ज्ञान का ध्यान रखना पड़ता है ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो. ललित तिवारी, निदेशक विजिटिंग द्वारा किया गया।
डॉ. बीएस कालाकोटी द्वारा बताया गया की भविष्य मे रोजगार के अनेक अवसरो को कम से कम लागत मे किस तरीके से शुरू किया जा सकता है। विभिन्न विभागों एवं कंपनियों द्वारा प्रदान की जानी वाली प्रोत्साहान राशि के द्वारा स्वयं का रोजगार शुरू किया जा सकता है उनके द्वारा यह भी बताया गया स्थानीय फलो, मेडिसिनल एवं एरोमेटिक प्लांट्स की खेती कर छोटे पैमाने पर रोजगार किया जा सकता है जिससे पलायन की समस्या का भी समाधान हो पायेगा । डॉ.कालाकोटी ने कहा की स्मॉल इन्वेस्टमेंट से सफल एंटरप्रेनोर बन सकते है उन्होंने कई उदाहरण प्रस्तुत किए। उन्होंने प्राकृतिक फल एवं फैब्रिक कलर के लिए अन्नाती,ब्लॉक कैरट , बीट पाउडर ,संतरा तथा हर्बल चाय के लिए बिच्छू की पत्तियां , लेमन ग्रास , बुरांस, तुलसी, कमोमिले गुड़हल ,ओरेगेनो ,थायमिन , चीड़ नीडल, लैवेंडर, रोज पेटल, तो न्यूट्रीशन वैल्यू, ब्राह्मी, हींग, अश्वगंधा, सॉफ, टमाटर, गृतकुमारी शामिल है इसके अलावा टॉप सेलिंग हर्बस में अश्वगंधा , आंवला ,गिलोय , अनार , पसनवेद,अदरक ,मेरी गोल्ड है जो थोड़े इन्वेस्टमेंट से लोगो की आर्थिकी को बदल सकते है । उत्तराखंड में हर्बल की अपार संभावनाएं है जो सफलता दिला सकती है । डॉ. कालाकोटी ने अवाकार्डो फल की उत्तराखंड में सफल स्टोरी भी बताई ।डॉ.कालाकोटी मुंबई में जर्मन कंपनी होरचेस्ट मेरियन रॉयसेल ,के बाद डाबर ,हिमटेक्स कंपनी कालाढूंगी के बाद मोनार्ड कंपनी बाजपुर के निदेशक है।
इस दौरान डॉ.पैनी, डॉ.अजय रावत, प्रो.गीता तिवारी, डॉ. रीना सिंह , डॉ. हरीप्रिया पाठक, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. बिजेंद्र लाल, डॉ. नंदन सिंह, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. दलीप कुमार, डॉ.ऋचा गिनवाल, डॉ.नवीन पाण्डे, डॉ.
हृदेश कुमार शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
Beautiful presentations and informations by this news channel. Keep up.