भत्रोंजखान /रानीखेत :::- राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो.सीमा श्रीवास्तव व नोडल अधिकारी डॉ.केतकी तारा कुमैय्यां के नेतृत्व में आयोजित 12 दिवसीय ईडीपी कार्यशाला का सोमवार को समापन हो गया है। इस दौरान समारोह का स्वस्तिवाचनिक वक्तव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ईडीआईआई से जुड़े डॉ.सुनील पांडे रहे।
वही नोडल अधिकारी डॉ.केतकी तारा कुमैय्या द्वारा उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड सरकार,देवभूमि उद्यमिता योजना नोडल डॉ.दीपक पांडे, सचिव डॉ.सुमित , ईडीआईआई अहमदाबाद निदेशक डॉ. सुनील शुक्ला ,समन्वयक एवं कार्यक्रम संयोजक अमित कुमार द्विवेदी तथा सभी अतिथियों,प्रतिभागियों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया गया।
डॉ.सुनील ने अपने अनुभवों को सांझा करते हुए बताया कि ईडीआईआई ,अहमदाबाद से 2001 से जुड़े है तथा स्वरोजगार, स्वावलंबन के क्षेत्र में निरंतर अपना योगदान दे रहे है। सामाजिक सरोकारों से जुड़े अपने 30 वर्षीय अनुभवों को सांझा करते हुए उन्होंने बताया की उत्तराखंड की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए व्यवसायों का प्रचलन अधिक होना चाहिए । स्टार्टअप डेस्टिनेशन के रूप में विकसित होने के लिया एक राज्य एक सोच अपनानी होगा तभी इस नवविकसित क्षेत्र को पुष्पित व पल्लवित किया जा सकता है।
इसी क्रम में विनोद पांडे ने महाविद्यालय को इस कार्यशाला के सफल सम्पादन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की तथा सभी प्रतिभागियों से फीडबैक लेते हुए उन्हें स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
इस दौरान कार्यक्रम में संयोजक पंकज पांडे,उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड सरकार,देवभूमि उद्यमिता योजना नोडल डॉ. दीपक, सचिव डॉ. सुमित , ईडीआईआई अहमदाबाद निदेशक डॉ. सुनील ,समन्वयक एवम कार्यक्रम संयोजक अमित कुमार द्विवेदी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
Almora
Cultural/सांस्कृतिक
Education
Entertainment
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Opinion
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन
स्वरोजगार