अल्मोड़ा :::- एचएनबीजीयू केंद्रीय विश्वविद्यालय के आर्यन छात्र संगठन से तीन पूर्व महासचिवों व ‘वर्तमान प्रत्याशी पर एक साजिश के तहत झूठे मुकदमें किये गये।
हेमवती नन्दन बहुगुणा केंन्द्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर की असिस्टेंट प्रोफेसर / हास्टल वार्डन डॉ. स्वेता वर्मा पुत्री द्वारा झूठा एससी /एसटी एक्ट धारा, 341, 332,509, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है,जिसमें देवकान्त देवराडी (पूर्व महासचिव HNBGU प्रदीप सिंह रावत ( पूर्व महासचिव HNBGU सम्राट सिंह राणा ( पूर्व महासचिव HNBGU आकाश रतूड़ी ( प्रत्याशी महासचिव ) के खिलाफ कोतवाली श्रीनगर जनपद पौड़ी, व कोतवाली किर्तिनगर जनपद टिहरी में दो जगह इन धाराओं में झूठा मुकदमा किया गया है।
और जल्द ही अगर ये झूठे मुक़दमे वापिस नही लिए गए तो आर्यन छात्र संगठन उत्तराखंड उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी।
पुतला दहन मे जिला अध्यक्ष आर्यन छात्र संगठन अल्मोड़ा कमल कोरंगा,छात्रसंघ महासचिव गौरव भंडारी,गिरीश पांडेय,पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष अभिषेक बनौला,निशान्त पांडेय,पंकज कनवाल,विजय सिंग्वाल,करण नेगी,साहिल कुमार,नवीन पांडेय,भरत मेहता,मनीषा,दिव्या आदि छात्र मौजूद रहे।