हल्द्वानी :::- जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त सूचना अनुसार आतंकवाद संबंधी घटनाओं से प्रभावी रूप से निपटने और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से थाना जीआरपी काठगोदाम द्वारा 09 जुलाई को प्रातः 11:00 बजे रेलवे स्टेशन काठगोदाम में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।
यह मॉक ड्रिल ऑपरेशन सिन्दूर के तहत आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य किसी भी संभावित आतंकी घटना की स्थिति में त्वरित और समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करना है।
इस मॉक ड्रिल में जीआरपी काठगोदाम के साथ रेलवे सुरक्षा बल, बीडीएस (बम निष्क्रिय दस्ते), एंटी टेरर स्क्वाड (ATS), फायर सर्विस, स्थानीय पुलिस, एवं चिकित्सा विभाग सहित सभी आवश्यक एजेंसियां प्रतिभाग करेंगी।
सभी प्रतिभागी विभागों को आवश्यक संसाधनों के साथ मॉक ड्रिल में प्रतिभाग करने के लिए निर्देशित किया गया है। समन्वय एवं अन्य जानकारी के लिए निखिल कोहली, थानाध्यक्ष जीआरपी काठगोदाम (मोबाइल नंबर: 6397789002) से संपर्क किया जा सकता है।
