नैनीताल ::- भारत मौसम विभाग देहरादून ने 30 जून(सोमवार ) को रेड अलर्ट घोषित किया है। भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों से अलर्ट रहने की अपील की है। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने 30 जून को जिले के 1 से 12 तक सभी सरकारी व अर्धसरकारी स्कूलों व आंगनवाड़ी को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। तथा प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक संस्थाएं एवं निमिस्ट्रियल/अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों/ कार्यालयों में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

