पिथौरागढ़ :::- जिले के दूरस्थ क्षेत्र नेपाल सीमा से सेट हल्दू ग्राम सभा के अंतर्गत भौरा तोक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भौरा में शनिवार को 55 वीं वाहनी भौरा में एसएसबी के डीआईजी डीएन भोम्बे अल्मोड़ा के द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने ग्रामीणों को उन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
वही ग्रामीणों के द्वारा डीआईजी DN भोम्बे को ज्ञापन के माध्यम से गांव के लिए कुर्सियों की मांग रखी इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह ग्रामीणों की हर संभव पूर्ण मदद करेंगे साथ उन्होंने कहा कि वह लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार समय-समय पर मदद करते रहते हैं, इस दौरान डीआईजी ने ग्रामीणों से पैदल मार्ग पानी की व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की साथ ही उन्होंने कहा कि गांव घर में साग सब्जी अनाज कुछ भी अगर बेचना चाह तो वह नजदीकी एसएसबी कैंप में बेच सकते हैं जिससे ग्रामीणों को भी फायदा मिले और एसएसबी के जवानों को भी गांव का ताजा साग सब्जी अनाज मिल पायेगा वहीं ग्रामीणों ने आईजी को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर की और धन्यवाद प्रकट किया,
गौरतलब है कि अभी तक सब के द्वारा गांव में पानी की टंकी खेलकूद सामग्री शौचालय सहित अन्य सामग्री बांटी की जा चुकी है
Health
Nainital
National
News
Opinion
Pithoragarh
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन
पिथौरागढ़ : अब एसएसबी खरीदेगा स्थानी प्रोडक्ट
