नैनीताल:::- सरोवर नगरी में बीते दिनों से ठंड में काफी बढ़ौतरी हो रही है जिसके चलते अस्पताल में सर्दी जुखाम और वायरल के मरीजों की संख्या में बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। साथ ही अस्थमा, बीपी और हार्ट के मरीजों की भी परेशानी बढ़ने लगी है और बच्चों में निमोनिया और कोल्ड डायरिया की समस्या देखने को मिल रही हैं।
अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ एमएस दुग्ताल ने बताया कि आजकल औसतन 80 से 90 मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं जिनमें अधिकतर मामले वायरल फीवर, सर्दी जुखाम और बीपी की समस्या के हैं। इसके साथ ही अस्थमा और हृदय रोगियों की परेशानी भी ठंड के चलते बढ़ने लगी हैं। कहा कि ऐसे मौसम में ठंड से बचाव करें, मॉर्निंग वॉक करते समय मास्क का उपयोग करें और अर्ली मॉर्निंग वॉक पर न जाए, नाक  कान और गले को ढककर बाहर निकलें, गर्म पानी पिएं, संतुलित भोजन करें, समय पर एक्सरसाइज करें और नियमित रूप से हैल्थ चेकअप करते रहे और डॉ. की सलाह मानें।
अस्पताल के चैस्ट फिजिशियन डॉ अभिषेक गुप्ता ने बताया कि उनके पास प्रतिदिन औसतन 80 से 90 मरीज उपचार को पहुंचते हैं और आजकल ठंड बढ़ने और मौसम परिवर्तन के चलते सर्दी जुखाम और निमोनिया के मरीज अधिक आ रहे हैं। 10 से 15 मरीज   निमोनिया की समस्या के चलते पहुंच रहे हैं। साथ ही अस्थमा के मरीजों की परेशानी भी बढ़ने लगी है। उनके पास 20 से 30 मरीज अस्थमा की समस्या के चलते भी पहुंच रहे हैं। उन्होंने सलाह दी कि ठंड से बचाव करें, अर्ली वॉक न करे, मास्क का उपयोग करें, जिस चीज से एलर्जी हो उससे बचाव करें, आंवला और साइट्रस फूड का सेवन करें, तथा वजन को कंट्रोल में रखें।
अस्पताल में औसतन 50 बच्चे प्रतिदिन उपचार को पहुंचते हैं जिसमें से अधिकतर बच्चे आजकल सर्दी जुखाम और निमोनिया की शिकायत के चलते अस्पताल पहुंच रहे हैं और औसतन 20 से 25 बच्चे कोल्ड डायरिया की समस्या के चलते अस्पताल आ रहे हैं। अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ ने बताया कि बच्चों को ठंड से बचना चाहिए, अच्छे तरीके से गर्म कपड़े पहनाएं और डायरिया में हाइजीन का विशेष ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *