हल्द्वानी /नैनीताल ::::- प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही किये जाने के लिए जनपद की एसओजी टीम को दिये गये टास्क के क्रम में हरबन्स सिंह एसपी सिटी, भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम एवं राजवीर सिंह नेगी प्रभारी एसओजी के नेतृत्व में 16 सिंतम्बर को एसओजी एवं थाना काठगोदाम की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान 01 व्यक्ति के द्वारा 10.28 ग्राम अवैध स्मैक वाहन संख्या यूए-01-3595 मारुति में परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। थाना काठगोदाम में गिरफ्तार व्यक्ति के विरूद्व धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम के क्षेत्र में शांति कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम एवं नशे पर अंकुश लगाये जाने के लिए उ.नि फिरोज आलम व अन्य कर्मगणों द्वारा एक व्यक्ति वत्सल्य बिष्ट पुत्र स्व. राजीव बिष्ट निवासी शाहजी निवास सिविल लाईन भोटिया पड़ाव हल्द्वानी उम्र-29 वर्ष जो स्मैक का सेवन करता हैं तथा फुटकर में भी स्मैक को बेचता हैं
पुलिस टीम
1- उ.नि फिरोज आलम ( चौकी मल्ला काठगोदाम )
2- कानि. योगेश कुमार (काठगोदाम)
3- कानि.अशोक रावत (एसओजी)