नैनीताल:::- भारत गणराज्य की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचीं। राष्ट्रपति सोमवार अपराह्न 03:05 बजे जीटीसी हेलीपैड, देहरादून से प्रस्थान कर 04:10 बजे आर्मी हेलीपैड हल्द्वानी पहुंचीं। इसके पश्चात वे 04:20 बजे कार द्वारा हल्द्वानी से नैनीताल के लिए रवाना हुईं और 06:10 बजे राजभवन नैनीताल पहुंचीं।

राजभवन पहुंचने के बाद राष्ट्रपति मुर्मू ने राजभवन नैनीताल की स्थापना के 125 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लिया। उनके आगमन को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट रहीं। हल्द्वानी से नैनीताल तक सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए, पुलिस की कड़ी निगरानी में यातायात व्यवस्था नियंत्रित रही।

नैनीताल में दोपहर 12:30 बजे के बाद ई-रिक्शा संचालन बंद कर दिया गया। इसके साथ ही मॉल रोड पर वाहनों की आवाजाही सीमित की गई तथा हल्द्वानी से नैनीताल तक सभी फड़ और वेंडर्स की दुकानें बंद रहीं।

2 thoughts on “नैनीताल : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची राजभवन”
  1. आपके द्वारा महामहिम श्रीमती द्रोपति मुर्मू की सभी जानकारियां हमें देना बिना किसी रूकावट बिना किसी देरी के,वास्तव में काबिले तारीफ है आप सुबह से लेकर रात तक अपने काम पर लगे रहते है और शायद आपको कई बार खाने पीने का भी वक्त नहीं मिल पाता है आप बिना रुके बिना थके अपने काम में लगे रहते हैं निश्चित रूप से यह हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है आपके मेहनत और आपका समर्पण को देखकर मैं बहुत ज्यादा गौरवान्तित महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं आपकी द्वारा लिखी हुये लेख को निरंतर पढ़ता रहता हूं और नवीन जानकारी से अवगत होता रहता हूं, आप महान हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed